Monday, August 3, 2009

क़ानून के दुरुपयोग से पीड़ित पति

आजकल भारत में झूठे मामले में पतियों को पत्नियों द्वारा फ़साना आम बात हो गयी है । यदि किसी पत्नी को पति को काबू में रखना है और पति काबू में आने से मना कर दे तो 498A और DV जैसे क़ानून पत्नियों की सहायता करने के लिए तत्पर हैं। यदि पत्नी को पति का अपने माँ बाप की सहायता करना अच्छा नहीं लगता तो भी वह इन क़ानून की आड़ लेकर पति तो फसा सकती है। नवभारत टाईम्स ने हाल में क़ानून के ऐसे दुरुपयोग पर बहुत अच्छी रिपोर्ट पेश की है। नीचे पढ़ें:

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/4851658.cms